भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की हुई समीक्षा बैठक
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डाँ सोमनाथ यादव के आदेशानुसार, टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन तथा डीके साहू जिला सचिव के नेतृत्व मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन बी आर सी भवन धमतरी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त छत्तीसगढ़ अध्यक्षता टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त भगतराम यादव गणेश साहू जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त, विनोद पांडेय पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां बच्चों को अंदर से सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का एक सशक्त माध्यम है साथ ही सेवा भाव को विकसित कर बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जाता है। स्काउटिंग का संगठन सदैव ही समाज को सेवा के लिए प्रेरित करता है।
तत्पश्चात जिला सचिव के द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया । साथ ही समीक्षा बैठक एजेंडा की जानकारी सदन में प्रस्तुत की गई। राज्य मुख्य आयुक्त की उपस्थिति में चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त द्वारा डीके साहू को पुन: जिला सचिव तथा भगत यादव को जिला कोषाध्यक्ष के मनोनयन की घोषणा की गयी। लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त के द्वारा आधार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन डी के साहू जिला सचिव के द्वारा किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। बैठक में कृष्णा राम साहू, डोलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, हिरेंद्र साहू आजीवन सदस्य प्रतिनिधि , टिकेश्वर पांडे,जीवन लाल साहू, शशि बंछोर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, योगेश्वर साहू, हनुमान सिंह वर्मा, भारत लाल साहू वरिष्ठ स्काउटर एवं सलाहकार, दिनेश्वरी नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी, महेन्द्र नेताम अध्यक्ष नगरी, मोहित बनपेला सचिव धमतरी, मानसिंग कपूर सचिव मगरलोड, दूधेश्वर साहू सचिव नगरी, राजेश तिवारी, सोहन लाल साहू , हेमंत जांगड़े , गायत्री बोदले, मंजूषा साहू, आदि उपस्थित रहे।