जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर के जन्म दिन पर समर्थको व शुभचिंतको द्वारा दी जा रही बधाई
धमतरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर के जन्म दिन पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर आज सुबह से उनके समर्थको व शुभचिंतको द्वारा उनसे भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दे रहे है। इस मौके पर चर्चा के दौरान श्री चन्द्राकर ने कहा कि वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। लगातार क्षेत्र तरक्की की ओर अग्रसर हो, सभी सुखी व स्वस्थ्य रहे यही कामनाओं के साथ जन्म दिन मनाते है। आज दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद व भगवान के पूजा के साथ होती है। जन्म दिन पर नेताओं द्वारा उन्हें बधाईयां दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर जिले के विकास के लिए गंभीर है। ग्रामीणों द्वारा उनके समक्ष विकास की जो मांगे रखी जाती है उन्हें पूरा कराने हर संभव प्रयास करते है। उनके प्रयासों से विकास की गति में तेजी आई है। जिला पंचायत के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य भी श्री चन्द्राकर कर रहे है। पूर्व में चन्द्राकर द्वारा जनहित के मु्द्दो को लेकर कई आंदोलन कर मांगो को पूरा कराने में महत्ती भूमिका निभाई है।