Uncategorized
पहले राउंड में ओंकार साहू, अजय चंद्राकर व अम्बिका मरकाम आगे
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारम्भ
धमतरी आज मतगणना सुबह आठ बजे रुद्री स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में शुरू हुई.इससे पहले मतगणना स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी.स्थल पहुंचने वालो की पूरी जांच उपरांत ही प्रवेश दिया गया.कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम को खोला गया.
बता दे कि सिहावा विस के पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका मरकाम ने बढ़त बनाई है उन्हें 4747 मत मिले है जबकि भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को 3582 मत प्राप्त हुए.जीवराखन मराइ को 420 वोट मिले हैं.इसी प्रकार धमतरी विस् से पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू को 5775 मत मिले वंही भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू को 3914 मत मिले.कुरुद विस् से भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर को 5086 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चन्द्राकर को 4808 मत प्राप्त हुए.