पावर,पैडी,प्रोडक्शन, और भाजपा के पॉजिटिव गवर्नेन्स से आई प्रोस्पेरिटी- पँ राजेश शर्मा
रजत जयंती महोत्सव पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के रजत जयंती वर्ष यानी 2025 में धमतरी के समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा प्रदेश एवं धमतरी वासियों को बधाई दी और कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को राज्य बनाया था, आज 25 साल बाद छत्तीसगढ़ की जीडीपी, साक्षरता, प्रतिव्यक्ति आय,कुपोषण,उद्योग, बिजली और खाद्यान्न उत्पादन के मामले में बहुत आगे निकल चुका है, केंद्र और राज्य के डबल इंजन की ताकत से प्रदेश में माओवडियोबक दशकों पुराना लाल आतंक पस्त कर दिया गया है।पैडी और पावर यानी बिजली और धान उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यो से प्रतिस्पर्धा कर रहा है।इन 25 सालों में कई छोटेबड़े उद्योग लगे, रेल नेटवर्क और बड़ा हुआ, गाँवो तक सड़क बिजली पहुँची और इन्ही से होकर शिक्षा और समृद्धि भी गाँवो तक पहुँची है।छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चुनौती नक्सलवाद था, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प से अब ये समस्या विदाई की तरफ है।छत्तीसगढ़ की धरती में खनिज, उर्वरता, नदियों में पानी, और मेहनती लोग तो पहले से थे, राज्य बनने के बाद इसी संपत्ति और क्षमता का सुशासन के जरिये बेहतर प्रबंधन किया गया, पहले डॉ रमन सिंह की 15 साल तक चली सररकर और विष्णुदेव साय है। भाजपा का नारा ही है सुशासन से समृद्धि, इस नारे को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने अपने सुशासन के संकल्प से सजीव कर के दिखाया है।

