पूर्व विधायक रंजना साहू ने नन्हे शिशुओं के करकमलों से कराया देवपुर में नए भवन का लोकार्पण,नन्हे शिशुओं के कदम से कराय प्रवेश
अच्छे कार्यों के शुभारंभ में नन्हे शिशुओं का कदम पड़ना मंगलमय होता है : रंजना साहू
धमतरी- बसंत पंचमी पर पर्यटन स्थल ग्राम देवपुर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का भवन एवं देवांगन समाज कि आराध्य देवी मां परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने किया। सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक श्रीमती साहू ने नन्हे शिशुओं के कर कमलों से संपन्न कराया एवं ममतामई ममत्व हाथों से नन्हे शिशुओं को नए आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चों को एक साथ लेकर प्रवेश कराएं। उपस्थित गणमान्य जनों से स्थानीय विषयों पर चर्चा किया एवं अतिथि उद्बोधन में पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी की परिदृश्यता नन्हे छोटे शिशुओं के शिक्षा की पहली कड़ी होती है जहां उन्हें खेलकूद एवं पढ़ाई के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है, नए आंगनबाड़ी में नन्नू शिशुओं का आगमन होना अच्छे पल की शुरुआत है, क्योंकि नन्हे बच्चे भगवान का स्वरूप माना गया है इस लिए नन्हे शिशुओं का चरण नए भवन में पढ़ना शुभ शुरुवात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करना जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है किंतु उसे सहेज कर रखना स्थानीय निवासियों का होता है।कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच चेतन यदू ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुपा नामदेव, प्यारेलाल यदू, उप सरपंच पन्नालाल साहू, भूपेंद्र निषाद, रामकुमार कौशल, तिलक राम साहू, मेकू राम ध्रुव, जयप्रकाश साहू, रोशन साहू, भारत राम साहू, रामस्वरूप साहू, शशि कंवर, खेतन ध्रुव, प्रतिमा निषाद, सुलोचना साहू, गिरधारी साहू, रोहित यदू, लक्ष्मी ध्रुव, देवकी यदू, चंद्रसेन यादव, अमर सिंह साहू, परमेश्वरी साहू, दूलेश्वरी साहू, कन्हैया लाल सोनी, छन्नू यदू, देवांगन समाज से ढेलू राम देवांगन, अनूप राम देवांगन, जगत राम देवांगन, रामगोपाल देवांगन, दुष्यंत देवांगन, उत्तम कुमार देवांगन, त्रिलोक राम देवांगन, भगवान लाल देवांगन सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।