राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर महापौर, आयुक्त ने दिए अहम दिशा निर्देश
धमतरी- निगम के आय के साधन को मजबूत कर निगम के कार्यों को सुचारू रूप देने तथा आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करने के लिए महापौर विजय देवांगन व आयुक्त विनय कुमार ने राजस्व विभाग की एक आवश्यक समीक्षा बैठक गुरुवार को की गई, बैठक में महापौर विजय देवांगन ने बालक चौक कॉम्प्लेक्स के आबंटन से संबंधित जानकारी लेते हुए शेष बचे 11 दुकानों की एग्रीमेंट की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करने तथा नागरिक को सुविधा प्रदान करने लिफ्ट के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया, साथ ही पीछे के दुकानों के लिए आबंटन के लिए टेंडर लगाने का निर्देश देते हुए,कॉम्प्लेक्स के सामने लगा रहे जूता चप्पल वालो को पीछे दुकानों को लेने प्रत्साहित करने कहा। साथ ही इतवारी बाजार के ऊपर के दुकानों को आवंटित की उचित प्रकिया करने कहा गया। निगम कार्यालय के समीप बने 3 दुकानों को भी सक्षम अनुमति की प्रक्रिया में लाकर पूरा करने कहा। महापौर ने लेखा अधिकारी को कर्मचारियों के वेतन संबंधित जानकारी लेते हुए दिसंबर माह के वेतन का भुगतान करने तथा आवास योजना में पुराने रुके हुए हितग्राहियों के किस्त को डालने का निर्देश दिया। साथ में विकास कार्यों में भूमिका निभाने वाले ठेकदारों को जल्द ही प्राथमिकिता देते हुए बिल का भुगतान करने कहा। राजस्व विभाग के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध की गई वसूली में कमी होने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की.महापौर ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य अनुसार राजस्व विभाग की वसूली होना सुनिश्चित की जाए.उन्हने निर्देश देते हुये कहा राजस्व निरीक्षक को सहायक राजस्व निरीक्षक से प्रतिदिन समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करवाने को कहा एवं वार्ड वसूलीकर्ता के अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों में आवश्यकता पड़ने पर शिविर लगाकर वसूली की जाय तथा सभी बकायादारों को नोटिस देकर दल बनाकर वसूली की जाय। बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबे समय से जो समस्त करों का भुगतान नहीं कर रहे उनको चिन्हित कर वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए एवं बिल वितरण में हो रही लेट-लतीफी न की जाए, उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय भवनों की गणना कर जो दायरे में आते है उनकी सेवाकर सुनिश्चित किया जाए। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त विनय कुमार,उपायुक्त पीसी सार्वा,राजस्व के अन्य अधिकारी तथा लेखा विभाग से नोरज देवांगन,सहित कर्मचारियों की उपस्थिति रही।