माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में किया गया पौधारोपण
माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में पौधारोपण किया गया. न्यौता भोजन के साथ ही उप सरपन्च कमलेश कुमार साहू, ग्राम पंचायत- खरेंगा, द्वारा शाला मे दर्ज सभी बच्चों के लिए 90 कलम प्रदान की गई .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में माँ के नाम एक पेंड़ शाला मैदान मे पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खरेंगा, के सरपंच- श्रीमती अमरीका बाई ध्रुव, सचिव- श्रीमती डिगेश्वरी निषाद, मंजूलता साहू, पोस्ट मैन – अर्जुन साहू, मनीष साहू, प्रीतम साहू, माता युकेश्वेरि साहू, गायत्री साहू, पिता जगत राम साहू, भरत चक्रधारी, गजेंद्र चक्रधारी, नन्द लाल साहू, प्रेम नारायण चक्रधारी, रामचन्द साहू, गेंद राम निषाद, ज्ञानिक राम साहू, शंकर लाल साहू, प्रधान पाठक- माधुरी साहू, ज्ञानेश्वर यादव, शिक्षक गण- शशि पांडे, देवबति साहू, शिव कुमार ध्रुव, सतीश कुमार साहू, योगेंद्र कुमार साहू, हर्ष साहू, ओजस्वी साहू, भावेश चक्रधारी, लिकेश निषाद, लुभांश, योगेश आदि छात्र शामिल हुए ।