स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है – कविता योगेश बाबर
तरसीवा में कबड्डी के समापन अवसर पर कविता योगेश बाबर शामिल हुई
धमतरी। बोल बम कबड्डी दल एवम् ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तरसीवा में किया गया द्वितीय दिवस समारोह की अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थीं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के स्वागत सत्कार के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि कबड्डी का खेल हमारे भारत की संस्कृति व परंपरा का बहुत ही पुराना खेल है जो की विलुप्त होने के कगार पर जा रहा था लेकिन आज वर्तमान में कबड्डी एक नए रूप व स्वरूप में वापस फिर से लोकप्रिय होते जा रहा है आज कबड्डी का यह खेल भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में खेला जाने लगा है एवं जाना जाने लगा है इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीना है तो खेल कूद एवं व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा क्योंकि खेल कूद एवं व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ मन में अच्छे विचार और अच्छी भावना जागृत होती है कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर दामोदर पुरी गोस्वामी युवा नेता गुरु गोपाल पूर्व सरपंच भुवनेश्वर सिन्हा सुरेंद्र चंद्राकर मोतीराम साहू मनोज यादव अरुण नेताम नेतराम ध्रुव व ग्राम विकास समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।