मां दुर्गा विसर्जन झांकी महोत्सव की परिणाम घोषित, मराठापारा रही प्रथम
मां का स्वरूप से कोई प्रतियोगिता नहीं समितियों के अनुशासन व्यवस्था और हिंदू समाज की एकता का संदेश है -दीपक सिंह ठाकुर

मां दुर्गा झांकी विसर्जन महोत्सव आयोजन समिति एवं हिन्दू जागरण मंच धमतरी के तत्वाधान में आयोजित विसर्जन झांकी महोत्सव के पुरुस्कारों की घोषणा और वितरण का कार्यक्रम शनिवार को संध्याकालीन महाराणा प्रताप भवन विवेकानंद नगर धमतरी में आयोजित किया था । जिसमें समाजसेवी ,पत्रकार बंधुओं,जनप्रतिनिधियों, प्रतिभागी समिति, निर्णायक मंडल एवं कार्यक्रम में सहयोगी को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की वंदना तथा अतिथियों एवं उपस्थित समितियों का स्वागत अभिनंदन कर किया गया । कार्यक्रम के निर्णायक नीलमणि साहू,यशवंत साहू,भागवत साहू व कार्यक्रम के सहयोगी निकेत दोशी,प्रथम रोहरा, दीपक ठाकुर, प्रवीण साहू ने मंच को संबोधित किया और कहा यह आयोजन वास्तव में समाज को जोड़ने का कार्य करती है, समाज की एकता को दर्शाती है और शहरवासियों से आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज को पूर्ण सहयोग करना चाहिए, इस प्रकार के आयोजन से सनातन समाज में जागरण के संदेश का प्रचार प्रसार होता है और लोगों में समरसता व संगठन शक्ति के भाव में वृद्धि होती है, साथ ही हिंदू जागरण मंच द्वारा धमतरी जिले में की जा रही हिंदुओं के लिए कार्यों को सराहनीय बताया। उद्बोधन पश्चात दुर्गा झांकी विसर्जन प्रतियोगिता की घोषणा अलग अलग अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान -सार्वजनिक दुर्गौत्सव समिति माराठपारा ,द्वितीय स्थान -नवमित्र मंडल विवेकानंद नगर(धमतरी की महारानी) ,तृतीय स्थान -नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति धोबी चौक, चतुर्थ स्थान – हिन्दू सम्राज्य दुर्गा उत्सव समिति आमापारा,पंचम स्थान -श्री दुर्गा उत्सव समिति सुंदरगंज वार्ड धमतरी ने प्राप्त किया अन्य समितियों को सांत्वना राशि प्रदान किया गया। मंच संचालन जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद द्वारा किया गया एव कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता जिला सहसंयोजक चित्रेश साहू द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागी समितियों का आभार व्यक्त किया गया और कहा कि यह आयोजन निरंतर आयोजित की जाएगी, आप सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवे ।उक्त अवसर पर जिला युवा प्रमुख सत्यम सिन्हा,जिला सहसंयोजक प्रतीक सोनी, सूचना आयाम अनिमेष सिंह राजपूत,समाजिक संपर्क हिमांशु साहू,मीडिया प्रमुख दिग्विजय सिंह ठाकुर,सहयोगी आशीष यादव ,झांकी विसर्जन समिति के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

