रंगारंग प्रस्तुति के साथ श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मना
कत्थक नृत्य के माध्यम से बच्चों ने किया सरस्वती और गणेश वंदना
धमतरी। श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम महाविद्यालय पुराना जनपद भवन में आयोजित की गई थी। मुख्य अतिथि श्याम अग्रवाल थे। अध्यक्षता शहर के समाजसेवी भूषण सेठिया ने किया। विशेष अतिथि तारा झंवर समाजसेवी थीं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में भिलाई से आये वरिष्ठ संगीतज्ञ एवं वायलिन वादक पं. कीर्ति माधव व्यास की संगीत चर्चा एवं वायलिन वादन आकर्षण का केन्द्र रहा। तत्पश्चात सरस्वती वंदना गणेश वंदना कत्थक के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति से की गई। उसके बाद गायन तबला वादन सुगम गायन एवं नृत्य और लोकनृत्य के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रमो का मार्गदर्शन वीरेन्द्र साहू रवि गजेन्द्र जितेंद्र साहू चमनदास दीपाली कलिहारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशगिरी गोस्वामी प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं डॉ भूपेंद्र सोनी ने किया। महाविद्यालय से जुड़े पुराने विद्यार्थियों का भी अनुभव उद्बोधन इस अवसर पर हुआ। गायन वादन एवम नृत्य के विविध रंगारंग कार्यक्रम का दर्शको ने सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में संगीत महाविद्यालय के संस्थापक पीवी पराड़कर मदनमोहन खण्डेलवाल अशोक गुप्ता विनोद पांडे मिलिंद कुलकर्णी मनुराज पचौरी दीपक कानडे नवीन शर्मा नीरज रणसिंह वेदप्रकाश वर्मा भोजराज साहू डॉ राजेंद्र किरण मनिहार राम साहू सनय चतुर्वेदी लक्ष्मी देवांगन दीपा ध्रुव कलेश्वरी साहू भूषण सिंह गणेश प्रसाद साहू रविकांत सिन्हा देवेन्द्र अकारेमदनमोहन दास लोकेश साहू खिलेंद्र साहू शशीप्रभा हेवार मोना हेवार महाश्वेता अनिता गजेंद्र परिधि सुनीता महावर बीना महावर चन्द्रिका साहू लक्ष्मी साहू नवीन शर्मा देवेंद्र प्रताप श्रवण साहू एवम महाविद्यालय के विद्यार्थी गन अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे। सफल कार्यक्रम का संयोजन वीरेंद्र कुमार साहू प्राचार्य एवम दीपाली कलिहारी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन रविकांत गजेन्द्र ने किया।