कांटाकुर्रीडीह में 20 सितंबर से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, 2 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे
काफिले के साथ कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा 19 को धमतरी आयेंगे
रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन बाद कलश यात्रा में साथ रहेंगे
धमतरी। श्री रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल एवं समस्त शिव भक्तों द्वारा ग्राम कांटाकुर्रीडीह में शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 से 24 सितंबर तक किया गया है। जिसमें अंतराष्ट्रीय कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले भगवान शिव की महिमा पर कथा करेंगे। कथा स्थल में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पं. प्रदीप मिश्रा 19 सितंबर को विमान से रायपुर आयेंगे। सुबह 11 बजे रायपुर से 20 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ धमतरी पहुंचेगे। रूद्री महानदी घाट स्थित रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बांसपारा कुकरेल से कांटाकुर्रीडीह से निकलने वाली कलश यात्रा में कुछ दूर तक शामिल होंगे। शिव महापुराण कथा के आयोजन समिति श्री रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल के अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि 19 सितंबर को बांसपारा कुकरेल स्थित शिव मंदिर में कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 6 किमी तक लंबी कलश यात्रा में आसपास के करीबन 40 गांवों की महिलाएं सम्मिलित होकर कलश सिर में लेकर चलेंगी। कलश यात्रा को सुचारू रूप से आगे बढऩे के लिए समिति के सदस्य और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल सहयोग करेंगे। ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो। कलश यात्रा बांसपारा से कुकरेल होकर कथा स्थल में समाप्त होगी। 20 सितंबर से दोपहर 1 बजे कथा प्रारंभ होगी। जो शाम 4 बजे तक चलेगी। अंतिम दिन 24 सितंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कथा होगी। श्री देवांगन ने बताया कि कथा स्थल में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 3 बड़े डोम के साथ 1 लाख वर्गफीट में नार्मल पंडाल लगेगा। जिसमें करीबन 2 लाख लोग बैठकर कथा सुन सकेंगे।
कथा स्थल के आसपास हेल्थ, पुलिस कैंप लगेगा
आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि कथा स्थल कांटाकुर्रीडीह में पहुंचकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा 2 बार निरीक्षण किया जा चुका है। पंडाल के आसपास स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ केयर कैंप एवं सुरक्षा के लिए पुलिस कंैप लगेगा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस की टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
चारों दिशाओं में पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवांगन के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के चारों दिशाओं में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। धमतरी से कांटाकुर्रीडीह पहुंचने वाले वाहनधारियों के लिए कुकरेल के क्रिकेट मैदान, स्कूल मैदान एवं माकरदोना सोसायटी के पास तथा नगरी से आने वाले वाहनों के लिए बांसपारा स्कूल से राइसमिल तक, बाजार कुर्रीडीह मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए बनबगौद मैदान, सलोनी मार्ग से आने वाले लोगों के लिए ग्राम सिरौद में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम स्थल के पास भोजन, पानी की सुविधा
आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर भोजन स्टाल बनेगा। जहां दिन भर लोगों को भोजन उपलब्ध हो सकेगा। रात में रूकने वाले लोग डोम में ही विश्राम कर सकेंगे। रात्रि में भी भोजन पानी की व्यस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल व आसपास 5 मोटर पंप और 40 टैंकर उपलब्ध रहेंगे।
1 हजार सहयोगी तैनात रहेंगे
आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने बताया कि भोजन पानी के साथ पंडाल में अन्य व्यवस्था के लिए 1 हजार सहयोगी युवा तैनात रहेंगे। इनसे फोटो और आधार कार्ड मांगे गए हैं। चूंकि कुकरेल से कार्यक्रम स्थल की दूरी 3 किमी है। इसलिए उम्र दराज या पैदाल नहीं चल पाने वाले लोगों के लिए ई आटो की व्यवस्था फ्री उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में आटो संघ से बात की जाएगी।