सफाई, रिकॉर्ड और प्रबंधन पर जोर: सेंट्रल स्टोर में अनियमितता बर्दाश्त नहीं: आयुक्त प्रिया गोयल का सख्त रुख, रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
धमतरी/ नगर निगम के सेंट्रल स्टोर का मंगलवार को आयुक्त प्रिया गोयल द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के वक्त उपायुक्त पीसी सार्वा भी मौजूद थे।
इस दौरान आयुक्त ने स्टोर में रख-रखाव, सामग्री की आवक-जावक, और संबंधित दस्तावेजों की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के दौरान स्टोर की व्यवस्था और रिकॉर्ड प्रबंधन को लेकर कई निर्देश दिए गए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर व सामग्री को व्यवस्थित रखने और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने कहा।
*दस्तावेज़ों की गहन जांच*
आयुक्त ने स्टोर में मौजूद सामग्री के रिकॉर्ड और आवक-जावक रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर सामग्री का सही दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*सफाई और रख-रखाव पर जोर*
निरीक्षण के दौरान स्टोर की साफ-सफाई और रख-रखाव की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रिया गोयल ने संबंधित कर्मचारियों को स्टोर को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टोर की व्यवस्था निगम की कार्यक्षमता का प्रतिबिंब होती है, इसलिए इसमें सुधार जरूरी है।
*भविष्य के सुधारों पर चर्चा*
आयुक्त ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर स्टोर के संचालन में सुधार के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि आवक-जावक की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाना चाहिए।
कार्रवाई की चेतावनी
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि रिकॉर्ड प्रबंधन या स्टोर संचालन में कोई चूक पाई गई, तो जिम्मेदार कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वर्क शॉप प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग करने तथा वाहनो के आने जाने के समय का ध्यान रखने भी कहा।आयुक्त के इस दौरे से स्टोर संचालन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। उनके दिशा-निर्देशों के बाद निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है और स्टोर प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप, स्टोर प्रभारी तरुण गजेंद्र, वर्क शॉप प्रभारी पवन विश्वकर्मा, जल विभाग के मंगलू निर्मलकर व रोशन लोंढे आदि मौजूद रहे ।