दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव : डीपेंद्र साहू
किसानों के लिए अग्रदूत थे छोटेलाल श्रीवास्तव : चंद्रकला पटेल
धमतरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ के किसान सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर कोष्टापारा में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपाइयों ने सादर नमन किए। विधायक प्रतिनिधि डीपेंन्द्र साहू ने कहा कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक हैं जिन्होंने अनेक स्वतंत्रता संग्राम में नेतृत्व करते हुए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग का ऐलान किया। कंडेल नहर सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह में अपना योगदान देते हुए भारत मां के सपूत के रूप में कार्य कर असहयोग आंदोलन में स्कूल पुस्तकालय की स्थापना उनके द्वारा की गई जो स्मरणीय है।भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहां की स्वतंत्रता संग्राम के समय हमारा देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था उस समय किसान हितैषी के रूप में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने कार्य किए, वह किसानों के लिए अग्रदूत थे। इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, रुकमणी सोनकर, नील पटेल, रानी तिवारी, झूल भाई सोनी, अमित साहू, कोमल सार्वा, विजय, ईश्वरी पटवा, बसंत तिवारी, दिनेश कुंभकार उपस्थित रहे।