दुर्घटना में घायल पिता-पुत्री का विधायक ओंकार साहू ने की मद्द
घायल बच्ची के जख्म पर विधायक ने स्वयं लगाई दवा, ग्रामीणों की मद्द से पहुंचाया अस्पताल
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू अपने सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते है। साथ ही मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए भी ओंकार साहू हमेशा तत्पर रहते है। कुछ ऐसा ही वाक्या 5 फरवरी को देखने को मिला। जब विधायक ओंकार साहू अपने कार्यकाल के प्रथम बजट सत्र में शामिल होने के लिए धमतरी भखारा मार्ग से रायपुर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुरमातराई और डोमा के बीच एक बच्ची और उसके पिता को सड़क दुर्घटना में घायल देख तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई। और अपनी गाड़ी में रखे प्राथमिक उपचार के मेडीकिट का उपयोग कर तत्काल उनकी मदद की। बता दे कि विधायक ने स्वयं अपने हाथ से बच्ची की जख्म में दवा लगाई। और ग्रामीणों की मदद से डॉक्टर तक पहुंचवाया।
वही विधायक ओंकार साहू की इस सरलता, सहजता अर मानवीय पहल के लोग कायल हो गए। जबकि विधायक साहू को समय पर विधानसभा पहुंचाना था। फिर भी उन्होंने घायलों के प्रति मानवता का परिचय देते हुए इस कार्य को पहले महत्व दिया।