भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर दयाराम साहू ने रखी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की बातें
धमतरी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय नेताओं से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर राजधानी रायपुर में मिलकर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता एवं साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 के भौगोलिक जातिगत सहित अन्य प्रमुख विषयों से आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से अवगत कराया तथा विभिन्न बिंदुओं पर उनसे मार्गदर्शन भी प्राप्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी का सांसद चुनते हुए केंद्र की सरकार का नेतृत्व मजबूत एवं सुरक्षित हाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने बात कही है, गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा का कुशलतापूर्वक चुनाव संचालन करते हुए एक लंबे अंतराल लगभग 44 हजार वोटों से वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहू को विजय श्री दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दयाराम साहू की भूमिका लोकसभा, विधानसभा सहित अन्य स्थानीय चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहती है तथा पूरे संसदीय क्षेत्र में उनका प्रभाव भी ख़ासा है इसी कारण जिले के दबंग नेता एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने अपने स्वयं के चुनाव में कुरुद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संयोजक एवं चुनाव संचालक की दोहरी भूमिका का दायित्व उन्हें सौंपे थे, जिसका सकारात्मक परिणाम ही रहा की कुरूद विधानसभा ही एकमात्र जिले में विधायक के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा को पहुंचने में मददगार साबित हुई।