नगर निगम के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, विपक्ष का मिला समर्थन
कर्मचारीहित जनहित की कसौटी पर न उतरने वाले जनप्रतिनिधि दे इस्तीफा - नरेंद्र रोहरा
कर्मचारियों के सब्र की सीमा हो गई है खत्म, अब क्रांति का होगा शंखनाद-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी। नगर निगम के कर्मचारियों 3 माह से वेतन न मिलने के कारण आज निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों से अपनी बात रखने पहुंचे तो वहां निगम में कोई नहीं मिला तो मैं सभी लोग निगम के सामने धरने पर बढ़ते हुए नारेबाजी कर अति शीघ्र वेतन देने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए नगर निगम के भाजपाई पार्षद भी नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में धरने पर बैठ गए थे। इस अवसर पर नरेंद्र रोहरा ने कहा कि निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि महापौर सभापति यदि कर्मचारी ही जनहित के कार्यों में अपने को खरा नहीं उतार पाते हैं तो उन्हें नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए जनता का विश्वास उनके ऊपर से उठ गया है ऐसे में अब निगम के माध्यम से कार्य करने की बात कहना नहीं मानी है वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि कर्मचारियों की सब्र की सीमा खत्म होते जा रही है बिना वेतन के कर्मचारी अपना जीवन यापन कैसे करेंगे ऐसे में उनका एकमात्र रास्ता लोकतंत्र में क्रांति ही होता है जिसे वह शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं यदि समय रहते कर्मचारी हित के साथ न्याय नहीं करेंगे तो आगामी समय में धमतरी शहर की जनता को साथ लेकर हम लोग एक जन आंदोलन करेंगे धरना प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए सुशीला तिवारी नीलू डागा बिशन निषाद मिथिलेश सिन्हा दीपक गजेंद्र प्राची सोनी श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा ईश्वर सोनकर रश्मि द्विवेदी रितेश नेताम विजय मोटवानी अजय देश लहरे सरिता आसई हेमंत बंजारे श्यामा साहू शामिल हुए।