Uncategorized
शिक्षकों की कमी से नाराज परिजनों ने बारना स्कूल में की तालाबंदी
धमतरी। आज बारना स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। एवं धरना प्रदर्शन पर बैठक गए। बता दे कि बारना स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। बार-बार शिक्षकों की मांग के बाद भी पदस्थापना नहीं होने से ग्रामीणों ने आज स्कूलो में तालाबंदी कर दी। बता दे कि कोलियारी से खरेंगा होते हुए देवपुर, बारना, जोरातराई मार्ग की स्थिति काफी जर्जर व दयनीय हो चुकी है उक्त मार्ग पर आवागमन खतरनाक हो चुका है। ऐस में शिक्षकों द्वारा उक्त स्कूल में पदस्थापना देने से परहेज करने लगे है। इसलिए शिक्षकों की व्यवस्था करने के साथ ही सड़क दुरुस्त करना भी आवश्यक हो गया है। इस मौके पर नेहरू निषाद ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर रूपचंद साहू मिश्री पटेल, खिलवान प्रजापति, मोतीराम ध्रुव, दौलत साहू आदि उपस्थित थे।