एनएच निर्माण में लेटलतीफी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग
नगर के व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर लिखित शिकायत की
धमतरी। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली से व्यापारी आक्रोशित हैं। शुक्रवार को व्यापारियों की टीम ने एसपी से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी के लापरवाह अधिकारियों पर एसफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। एसपी कार्यालय पहुंचे व्यापारी देशांत जैन, कैलाश कुकरेजा, राजा रोहरा, आलोक पांडे, रविन्द्र छाबड़ा, प्रमोद पांडे, आशीष थिटे, रौनक अग्रवाल, दिलीप गांधी, अमित अग्रवाल, भूपेश भगत आदि ने बताया कि नेशनल हाईवे अधिकरण ने साल भर पहले रोड निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को स्टीमेट बनाकर भेजे जाने के लिए पत्र लिखा था। एक साल बीतने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्टीमेट बनाकर दिया। नेशनल हाईवे अधिकरण ने 24 करोड़ रूपये स्वीकृत कर पीडब्ल्यूडी धमतरी को दिया है। साल भर बाद स्टीमेट बनाने पर आक्रोशित व्यापारियों ने एसपी से कहा है कि रोड निर्माण नहीं होने से साल भर में 20 से अधिक लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है।