कुरुद में सत्यम शिवम् सुंदरम् आयोजन के तहत हुआ राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सत्यम शिवम् सुंदरम् आयोजन के चौदहवें दिन कुरूद नगर के पुरानी मंडी परिसर में बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से वृंदावन से पधारे पुज्य अतुल कृष्ण महाराज द्वारा एक दिवसीय आयोजन सत्यम शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम पूज्य गणेश जी, भगवान भोलेनाथ जी, श्रीराम चन्द्र जी, के कृपा से हमारे कुरूद शहर मे स्वागत समिति के पदाधिकारियों, मातृशक्तियों और गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में व्यासपीठ पुजन परम पुज्य अतुल कृष्ण महाराज जी द्वारा किया गया, पश्चात एकदिवसीय आयोजन राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन सत्यम शिवम् सुंदरम के आयोजन मे श्रोताओं ने कथा श्रवण किये। इस पुण्य अवसर पर आयोजन समिति की ओर से स्वागत उद्बोधन में पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि हमारे सनातन धर्म को बचाने के लिए अतुल कुमार महाराज जैसे अनेको संत हज़ारों बरस से पुरे भारत देश जागृत करते आ रहे है, इस पुण्य और दिव्य आयोजन के लिए कुरूद विधायक एवं संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर को धन्यवाद दिये। कुरूद क्षेत्र में पखवाड़े भर से चल रहे इस दिव्य कार्यक्रम का अभार संस्था के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर एवं मंच संचालन प्रभात बैस ने किये।

इस पुण्य अवसर पर कथा स्थल पुरानी मंडी मे सत्संग का लाभ लेने के लिए श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा, भूषण देवांगन, बनवारी महावर, भँवरलाल केला, कुलेश्वर चन्द्राकर, प्रभात बैस, मालकराम साहु, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहु, मूलचंद सिन्हा, योगेन्द्र सिन्हा, मोहन अग्रवाल, सुनिल चन्द्राकर, कोमल साहु, नंदु चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, बसंत ध्रुव, गोखलेश सिन्हा, प्रवीण चंदेल, बीरसिंग साहु, कमलेश चन्द्राकर, लखन साहु, टिकेश्नवर चन्द्राकर, भूखन सेन, प्रभात बैस, संगीता अग्रवाल, अरूणा चन्द्राकर, विधा देवांगन, प्रीति अग्रवाल, भूमिका सिन्हा, कमिथला साहु, पालेश्वरी देवांगन, सरिता ओझा, विधा शर्मा, चित्रलेखा टंडन, सरिता चन्द्राकर, त्रिप्ती चन्द्राकर, ध्वनि चन्द्राकर, प्रतिमा पिल्ले आदि सम्मिलित हुए।