Uncategorized
सामग्री खरीदी में किसी प्रकार नही की गई है धांधली-राजेश पांडेय
महापौर विजय देवांगन की बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबरा गई है भाजपा– अजय वर्मा
धमतरी नगर निगम धमतरी के पार्षद राजेश पांडेय ने बताया कि फिनायल, हार्पिक की खरीदी पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है जो की बेबुनियाद है । पांडेय ने बताया की हार्पिक,फिनायल ज्यादा रेट में खरीदने की शिकायत इनके द्वारा ही तीन चार माह पहले की गई थी जिसे निगम ने संज्ञान में लेते हुए टेंडर निरस्त कर दिया गया किसी भी प्रकार की खरीदी, भुगतान निगम के द्वारा नही किया गया है जिस स्तर का जांच ये करवाना चाहे तो करवा ले । पार्षद अजय वर्मा ने कहा कि महापौर विजय देवांगन की बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है इस लिए ये तरस तरह के हथकंडे अपना रही है और झूठा आरोप लगा कर नगर निगम की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है किंतु शहर की जनता भाजपा के चाल चरित्र को अच्छी तरह से जानती है तभी इन्हे आज विपक्ष में बैठा दिया है ।