पी एम जनमन के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे शिविर
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के क्रियान्वयन के लिए विशेष पिछडी जनजाति (कमार) को शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे। इसके मद्देनजर जिले के विकास खण्ड धमतरी, मगरलोड एवं नगरी में कुल 122 पीव्हीटीजी बसाहटों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि आगामी तिथियों में भी उक्त कैम्प का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड इत्यादि बनाये जा रहे हैं। अब तक कुल 249 पीव्हीटीजी हितग्राही शिविरों से लाभान्वित हो चुके हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 28 दिसंबर को नगरी के ग्राम बनबगौद , ग्राम दुगली पुरानी बस्ती, ग्राम कल्लेमेटा कमारपारा, ग्राम फरसिंया कमार पारा, ग्राम संबलपुर कमारपारा एवं मगरलोड के ग्राम सिंगपुर कमारपारा में सभी हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा पीव्हीटीजी योजना के संबंध में पाम्प्लेट इत्यादि भी वितरित किये गये । साथ ही जो हितग्राही शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने में किसी कारण से वंचित हो गये हो, तो उन्हे उक्त कमारपारा निवास स्थान पर ही संबंधित विभागों के समन्वय से शिविर लगाया जा रहा है । उक्त शिविर में आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, जन धन बैंक खाता,आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड इत्यादि बनाये जा रहे हैं ।