अगर रेल्वे कार्यवाही करती है तो जेसीबी के आगे हम प्रभावितो के खड़े हो जाएंगे-महापौर
स्टेशन पारा वासियों को महापौर विजय देवांगन ने जल्द आवास के लिए आश्वस्त किए
धमतरी – स्टेशन पारा के झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी एवं वार्ड पार्षद चोवा राम वर्मा के साथ नगर पालिक निगम पहुंचे जहां उन्होंने रेल्वे द्वारा कार्यवाही और आचार सहिता से कही इन 287 परिवार के लिए बन रहे बहु मंजिला आवास का टेंडर हुआ कार्य रुक न जाए और रेल्वे कही समय से पहले तोड़फोड़ की कार्यवाही न करदे और ये घर से बेघर न हो जाए इस डर से भयभीत होकर नगर निगम पहुंचे.
इसकी जानकारी मिलते ही महापौर विजय देवांगन ने हाशमी को मोबाइल कर कहे हम उनसे आकर मिलते हैं और कलेक्टर कार्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम से तत्काल नगर निगम पहुंचे और उनके साथ बाहर बैठकर उनकी पीड़ा को गंभीरता से सुने और उन्हें हिम्मत दिए और बताए कि नगर निगम द्वारा हमने यहां रि टेंडर करवा दिए हैं सारी प्रक्रिया यहां हो चुका है और शासन को भेज दिया गया है वहां से पत्र आते ही उम्मीद है महीना दो महीना में आप लोगों के लिए बनाए जा रहे बहु मंजिला आवास का कार्य शुरू हो जाएगा इस बीच अगर रेल्वे कार्यवाही करती है तो जेसीबी के सामने हम आप लोगों के साथ खड़े हो जाएंगे।