Uncategorized
विधानसभा में गूंजी कोलियारी खरेंगा मार्ग की मांग की आवाज़,विधायक ने सदन को स्थितियों से कराया अवगत
विधायक रंजना साहू ने लगभग हर सत्र में इस विषय को गंभीरता से सदन में रखा हैं
जर्जर सड़क,अवैध माइनिंग,ओवरलोडेड हाईवा गाड़ियाँ बन रही लोगों के जान की दुश्मन
धमतरी. सड़क से लेकर सदन की लड़ाई जिस मांग को लेकर क्षेत्रवासी लड़ रहे हैं, उस मांग को पुनः विधानसभा के पटल पर विधायक रंजना साहू ने रखकर सदन को अवगत कराया। यह बात हो रही है क्षेत्र की सबसे बहूप्रतीक्षित मांग कोलियारी दर्री खरेंगा दोनर मार्ग सड़क निर्माण चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की, जिसके लिए विधायक रंजना साहू ने पदयात्रा किए और निरंतर सड़क निर्माण की मांग सदन पर उठाई, इसके साथ साथ क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने संघर्ष समिति का निर्माण कर इस मार्ग को निर्माण कराने के लिए धरने पर बैठे यहां तक की सड़क संघर्ष समिति के द्वारा पदयात्रा निकाली गई किंतु आज पर्यंत तक कागजी फाइलों में स्वीकृति के नाम से ढिंढोरा पीटा जाता रहा, कुछ दिन पूर्व ही इस मार्ग के दोनर ग्राम के पास एक शिक्षक की मृत्यु हुई जिस पर पुनः भाजपाइयों के द्वारा चक्का जाम करते हुए धरना दिया गया, सड़क संघर्ष समिति के द्वारा पदयात्रा भी निकाली गई किंतु इस पदयात्रा को कुछ दूर पर ही रोक दिया गया, खनिज विभाग की लापरवाही और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह रोड जर्जर स्थिति में है और दुर्घटनाओं के कारण अनेक लोगों की जाने चली गई है। विधायक रंजना साहू ने विधानसभा के सदन पर शुन्यकाल के माध्यम से शासन का ध्यान आकृष्ट कराया की 10 जून से जो खदानें बंद हो जानी चाहिए थी वह आज भी संचालित है और निरंतर खनिज का दोहन किया जा रहा है जिसके कारण रोड अत्यंत जर्जर स्थिति में है और एक शिक्षक की मौत रेत से भरे हाईवा के कुचलने से हो गई। रोड निर्माण के नवीनीकरण संधारण के लिए राशि स्वीकृति की गई थी किंतु अधिकारियों के उदासीनता के कारण टेंडर प्रक्रिया वर्तमान परिस्थिति में अपूर्ण है। इन सभी घटनाओं का दोषी शासन-प्रशासन की उदासीनता है। ज्ञात हो कि इससे पहले विधायक रंजना साहू के द्वारा कोलियारी दर्री खरेंगा दोनर मार्ग को एडीबी में योजना में शामिल कराया गया किंतु लेटलतीफी के कारण पुनः इस मांग को विधानसभा पटल पर बजट सत्र में रखी जिसको बजट में शामिल किया गया।