माटी की महक बिखेरने वाले खेलों को समायोजित किया हमारे छतीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने – आनंद पवार
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेलों के माध्यम से जीवन के कई सबक मिलते है -: आनंद पवार
धमतरी. बीते वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की लोकप्रियता के चलते इस वर्ष छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली में ही इसके आयोजन का निर्णय लिया गया,धमतरी के विभिन्न गांवों में भी इसके प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,ग्राम सोरम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन किया गया जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य अनुपमा साहू ने की एक विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,एनएसयूआई नेता तोगु गुरूपंच,ज्ञानेश्वर चौहान,नंदनी साहू सरपंच ने अपनी उपस्थिति दी।
युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने माटी की महक बिखेरने वाले खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रूप में समायोजित किया है,इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खेल हमें जीवन के बहुत से सबक देते है,अब आप संकली को ही देखिये यह खेल हमें जीवन के किसी भी क्षेत्र में साथ में दौड़ने और जीतने का प्रेरणा देता है और बचपन से ही तालमेल के साथ समस्याओं को हराने और एकजुटता की सीख देता है।इसी तरह प्रत्येक खेल खुद में जीवन के अलग अलग क्षेत्रों की सीख देने का काम करते है।इस कार्यक्रम के दौरान त्रिवेनी साहू,मितान अध्यक्ष रामेश्वर साहू,जगत सेन,सुखराम सिन्हा,अमर साहू,बसंती साहू,संगीता मारकंडे,चांदनी साहू,छबि साहू,युवराज साहू,धर्मेंद्र साहू,मनीष ध्रुव,गोपाल कुंजाम उपस्थित रहे।