हर गरीब परिवारो के चावल की चिंता दूर करने की जिम्मेदारी भाजपा सरकार ने ली है-राजेंद्र गोलछा
जिला भाजपा मंत्री ने कहा साय सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच वर्ष तक निशुल्क चावल देने की घोषणा कर नया इतिहास रचा है
धमतरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा ने कहा कि प्रदेश के मुख्या विष्णुदेव साय ने अंत्योदय कार्ड धारकों को अब पांच वर्ष तक निशुल्क चावल देने की घोषणा करके एक नया इतिहास रचा है।गोलछा ने कहा कि अब हमारे गरीब परिवार के लोगों के चावल की चिंता सरकार ने अपने जिम्मेवारी में ली है। इस निर्णय से हमारे प्रदेश के लाखों गरीब परिवार लाभान्वित होंगे। इसके पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों की सरकार में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था जिसके तहत गरीब परिवारों को 1 रुपये किलो में चावल देकर अंत्योदय कार्ड धारकों की चिंता दूर कर दी थी।लेकिन इसी निर्णय को आगे बढ़ते हुए हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी गरीब वर्गों की चिंता की है।इसका लाभ हमारे प्रदेश के लोगों को मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अंत्योदय की भाव से काम किया है और हर वर्ग का चिंता करते हुए नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास और अभी सरकार ने एक और नारा दिया है छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है और हम ही सवांरेंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी के साथ अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।