Uncategorized
श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली मना भव्य अन्नकूट महा महोत्सव का आयोजन
धमतरी श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली धमतरी (छत्तीसगढ़ )में भव्य अन्नकूट महा महोत्सव अनुग्रह कुमार ( चम्पारण, मुंबई, सूरत, अमरेली )के सानिध्य में सम्पन्न हुआ. सुबह में गोवेर्धन पूजा सम्पन्न हुई जिसमे हजारों वैष्णव ने गिरिराज बाबा के दर्शन और पंचामृत के लाभ प्राप्त किये .
साम कुं श्री जी बाबा कुं अन्नकूट का भोग आया और साथ में श्री राघवेंद्र सरकार का श्री अक्षत कलस भी अन्नकूट में विराजे जिसमे 81 प्रकार कि मिठाई और 31 प्रकार के साग भाजियो का भोग आया. साम कुं महाप्रसाद सभी भक्त वैष्णवो ने लिया और खूब आनंद किये.
मुखिया जी और हवेलीसिमिति,महिला मण्डल, युवकमंडल इन सभी के सहयोग से भव्य व अलौकिक महा महोत्सव सम्पन्न हुआ.