महावीर जयंती पर कल निकाली जाएगी भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा
108 रजत कलशो से महामस्ताभिषेक, महावीर घट कल्याणक पूजा, स्वामी वात्सल्य, प्रसादी, फल वितरण सहित दिन भर होंगे विविध धार्मिक आयोजन
धमतरी। सकल जैन श्री संघ द्वारा 2623वां पांच दिवस भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसके तहत कल महावीर जयंती पर दिन भर विविध धार्मिक आयोजन होंगे। प्रात: 6 बजे श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से वर्धमान जैन नया स्थानक भवन के लिए प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रात: 7 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर अठवानी गली में मूलनायक 1008, भगवान महावीर स्वामी का 108 रजत कलशो से महामस्ताभिषेक होगा। वहीं प्रात: 7 बजे से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार में भगवान महावीर घट कल्याणक पूजा होगी। प्रात: 8 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात प्रात: 9.30 बजे से भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से निकाली जाएगी जो कि सदर बाजार, घड़ी चौक से होते हुए श्री आदिश्वर जिनालय तक पहुंचकर सम्पन्न होगी। दोपहर 12.30 बजे धनकेशरी मंंगल भवन में स्वामी वात्सल्य, दोपहर 1 बजे से महावीर प्रसादी वितरण, दोपहर 2 बजे पुराना स्थानक भवन में महावीर स्वामी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, शाम 4 बजे सकल जैन श्री संघ द्वारा फल वितरण, संध्या 7.30 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 108 दीपक महाआरती, रात्रि 8 बजे से धनकेशरी मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभु भक्ति, इसके पश्चात सम्मान समारोह व अंत में पुरुस्कार वितरण होगा।