समाजसेवी महेन्द्र खण्डेलवाल के जन्मदिन पर गणमान्य नागिरकों ने निवास पहुंचकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
धमतरी। समाजसेवी महेन्द्र खण्डेलवाल का कल जन्मदिन था। इस अवसर पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। कल जन्मदिन के मौके पर सुबह से उनके समर्थको व शुभचिंतको द्वारा उनसे भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दी गई।
इस मौके पर चर्चा के दौरान श्री खण्डेलवाल ने कहा कि वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। लगातार क्षेत्र तरक्की की ओर अग्रसर हो, सभी सुखी व स्वस्थ्य रहे यही कामनाओं के साथ जन्म दिन मनाते है। आज दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद व भगवान के पूजा के साथ होती है।
बता दे कि कल पूरा दिन बधाईयों का सिलसिला जारी रहा। उल्लेखनीय है कि महेन्द्र खण्डेलवाल ने समाजसेवा व धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमो में अपनी सक्रियता व सहभागिता से शहर में अलग पहचान बनाई है।
सभी वर्ग के लोग उनके कुशल व्यवहार व शहरहित की सोच के कायल है। ऐसे में कल उनके जन्मदिन पर उनके निवास पहुंचकर बड़ी संख्या में गणमान्य नागिरकों ने बधाई दी है।
जिनमें प्रमुख रुप से गोपाल शर्मा, विजय प्रकाश जैन, हर्षद मेहता, राजेश शर्मा, नन्दु जसवानी, विजय मोटवानी, महेन्द्र पंडित, रामचंद वाधवानी, विकास शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल कटारिया, डा. संजय जैन, पिंटु डागा, संजय दुग्गड़, ललित पारख, लक्की डागा, पिंटु बरडिय़ा, प्रशांत कोचर, पंकज कांकरिया, गुड्डु कवाड़, दिनेश लोढ़ा, मितेश जैन, योगेश रायचुरा, आशीष जैन, दीप शर्मा प्राची सोनी, हेमलता शर्मा, खुबलाल ध्रुव, मोहन अग्रवाल, लक्ष्मण लालवानी, अजय लालवानी, देवेंद्र मिश्रा, मेघराज ठाकुर, विशाल ठाकुर, बन्सत जैन, बटी वाधवानी, विजय जसवानी आदि शामिल है।