जिले मे जल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों को मिल रही सराहना – कलेक्टर नम्रता गांधी
गंगरेल में औद्योगिक इकाइयों में जल संवर्द्धन संबंधी परिचर्चा आयोजित
हर घर तिरंगा के तहत उद्योग इकाइयों में तिरंगा फहराने चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
धमतरी-औद्योगिक इकाइयों में जल संवर्धन हेतु परिचर्चा का आयोजन कलेक्टर नम्रता गांधी की उपस्थिति में गंगरेल रेस्ट हाउस में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले मे जल संरक्षण हेतु किये गए कार्यों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आपका जिला है, इसे सम्हालने की जिम्मेदारी भी आपकी है। आप सभी ने बीते कई महीनों मे जल संरक्षण की दिशा मे सराहनीय काम किया है, कुछ चीजें बच गई है, जिसे भी हम जल्दी ही पूरा कर लेंगे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री ज़ी आर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीती दुर्गम, महाप्रबंधक उद्योग श्री गोस्वामी, जिला खाद्य अधिकारी श्री कोर्राम के अलावा मिलों के संचालक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।कलेक्टर गांधी ने बताया कि पिछले 3 साल में जल संरक्षण को लोगों को दिखाने और गर्मी मे धान की फसल नहीं लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 5 और 6 अक्टूबर को जिले में त्यौहार मनाया जाएगा, जिसमें आपकी सहभागिताअनिवार्य है। इस दो दिवसीय आयोजन में वाटर कॉन्फ्रेंस, जलसभा, औद्योगिक स्टॉल, जगार प्रदर्शनी, जल ओलंपिक, वेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, रुद्राभिषेक, सावन मेला, बहरूपिया नाटक , थीम सांग ड्रोन शो शामिल है। इस अवसर पर उपस्थितों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए।इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत् सभी औद्योगिक इकाइयों में तिरंगा फहराने कहा गया।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिल संचालको को किया गया सम्मानित*
गंगरेल में आयोजित परिचर्चा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिल संचालकों को तिरंगा झंडा और प्रमाणपत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इनमें अतुल राइस मिल के संचालक संजय राखेचा, अरिहंत राइस इंडस्ट्रीज के नीलेश जैन, कृष्णा राइस मिल कुरूद के राहुल महावर, श्री हरी मिनी राइस मिल के दुर्लभ देवांगन, सिद्धार्थ एग्रो प्रोडक्ट के दिलीप बाफना और विकास राइस इंडस्ट्रीज मुकुंदपुर के संचालक अजय नाहटा शामिल हैं।