Uncategorized
छालीवुड स्टार प्रकाश अवस्थी का धमतरी में स्वागत,सरगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नई फ़िल्म रिलीज की दी शुभकामनाएं
शहर के बी.सी.एस. पीजी कालेज धमतरी में आयोजित पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि छालीवुड सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी पहुचें जहाँ सरगम म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकारों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं उन्हें हाल ही में रिलीस हुई नई फिल्म की शुभकामनाएं दी ।जिसमे प्रमुख रूप से युवा संगीतकार अनुराग मिश्रा के साथ फैज़ान, जगत दीवान , संगीत प्रेमी रिज़वान खान, यश सेन, एवं सरगम के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।