दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के सफल समापन किया गया.कक्षा 6 से 12 वी तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बौद्धिक जुड़ाव और वाक्पटु अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान किया गया।कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद का विषय था “क्या द्विभाषी शिक्षा प्रणाली लाभदायक है?”विद्यार्थियों ने प्रभावशाली तर्क और आलोचनात्मक सोच कौशल का प्रदर्शन किया, जो विषय की बारीकियों के बारे में उनकी समझ को दर्शाता है।कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विषय था “क्या अगली सदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव बुद्धिमत्ता से आगे निकल जाएगी?”वाद-विवाद में परिष्कृत विश्लेषण और दूरदर्शी दृष्टिकोण की झलक देखने को मिली, जिसमें विद्यार्थियों की अत्याधुनिक तकनीकी मुद्दों पर पकड़ को दर्शाया गया।दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी वाद-विवाद में सक्रिय और जोश से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस प्रेरणा ने न केवल जीवंत चर्चाओं को बढ़ावा दिया, बल्कि अकादमिक और भविष्य के व्यावसायिक प्रयासों में आलोचनात्मक सोच और स्पष्ट अभिव्यक्ति के महत्व पर भी जोर दिया।हम सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं और वाद-विवाद की कला के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हैं।यह प्रतियोगिता स्कूल समुदाय में मौजूद प्रतिभा और बौद्धिक उत्साह का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन रही है।