कोलियारी खरेंगा मार्ग बनना हमारे संघर्ष को आत्मिक सुख की अनुभूति देता है – रंजना साहू
पूर्व विधायक रंजना साहू ने कोलियारी झुरानवागांव सड़क कार्यादेश जारी होने पर जताई खुशी
पिछली सरकार से लड़कर सड़क को बजट में शामिल कराया था,विधायक रहते आम जनमानस की सुविधाओ पूरी करने लगातार करती थी संघर्ष
पूर्व विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ पदयात्रा निकाल कर उस समय की कांग्रेस सरकार को जगाया था – गोपाल साहू
यह सड़क निर्माण ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी,भाजपा ने इसके लिए पदयात्रा चक्काजाम जैसे कई आंदोलन किये – हेमंत चंद्राकर
संघर्षों का परिणाम देर ही सही पर संतोषजनक मिला,अब जल्द ग्रामीणों को सुगम मार्ग मिलेगा – अवनेंद्र साहू
धमतरी -: क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग कोलियारी से लेकर झुरानवागांव तक सड़क का नवनिर्माण कड़े संघर्षों के बाद प्रारंभ हुआ है,जिससे क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं,कई सालों से जर्जर रही इन सड़क में बहुत हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं तो वहीं कुछ को अपनी जान गंवानी पड़ी,तेज़ रफ़्तार से दौड़ती हाइवा वाहनों की चपेट में भी कई लोग आए,तो वहीं बड़े बड़े गड्ढों में भी लोग हादसों का शिकार हुए अंततः इस सड़क का नवनिर्माण शुरू हो गया है,बुधवार को पूर्व विधायक रंजना साहू ने दौरे के दरम्यान निर्माण कार्य के ठेकेदार और अधिकारियों को सड़क निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता के साथ बेहतर निर्माण के लिए निर्देशित किया,विदित हो कि पूर्व विधायक रंजना साहू ने इस सड़क के लिए ग्रामीणों के साथ पदयात्रा की थी और तत्कालीन भाजपाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंचगण के साथ चक्काजाम भी किया था,वे लगातार सदन में मुखर रहते हुए उस सड़क की लड़ाई लड़ी और कड़े संघर्ष के बाद तत्कालीन सरकार के बजट में इसे शामिल कराया था,आज दौरे के समय श्रीमती साहू ने कहा इस क्षेत्र से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है और इस सड़क का नवनिर्माण हमारे संघर्ष को आत्मिक सुख की अनुभूति देता है,मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि हमारा प्रयास आज इस क्षेत्रवासियों के मन में संतोष और राहत प्रदान कर रहा है,हमने अधिकारियों को इस सड़क की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना हो ऐसा निर्देशित किया है,यह सड़क दो दर्जन से अधिक गांव के आने जाने वाले मार्ग के आवागमन के लिए सुगम और सुरक्षित हो यही हमारा ध्येय है,आज हमारे साथ संघर्ष किये ग्रामीण भी बेहद खुश हैं जिनके प्रयासों से यह सड़क का नवनिर्माण हो रहा है, भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने कहा यह सड़क निर्माण ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी,भाजपा ने इसके लिए पदयात्रा, चक्काजाम जैसे कई आंदोलन किया जिसके परिणामस्वरूप यह सड़क आज हमें मिल रही है,पूर्व विधायक रंजना साहू का हम आभार करते हैं जिन्होंने इस सड़क की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ी है,वहीं उस क्षेत्र से जनपद सदस्य गोपाल साहू ने कहा भाजपा के पूर्व शासनकाल में यह सड़क लगभग पारित होने की कगार में थी सिर्फ एडीबी में शामिल होना बाकी था परंतु कांग्रेस की सरकार ने के बाद यह कार्य रुक गया और काफी मांगों के बाद भी कांग्रेस सरकार ने इस ओर कोई सुध नहीं लिया,पूर्व विधायक रंजना साहू ने ग्रामीणों के साथ ऐतेहासिक पदयात्रा निकाल कर उस समय की कांग्रेस सरकार को जगाया था और कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष में इसे बजट में शामिल कराया था,इस सड़क का नवनिर्माण हम ग्रामीणों के लिए वरदान है। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा संघर्षों के परिणाम देर ही सही पर संतोष भरा रहा,क्षेत्र की जनता इस सड़क को बनने में पूर्ण सहयोग करेगी और जल्द से जल्द इस सड़क का नवनिर्माण हो जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए सुगम मार्ग मिले। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक के साथ रामखिलावन चंद्राकर,रामस्वरूप साहू,सरपंच केकती अग्रवाल पंकज साहू कुलेश्वर साहू सीता अग्रवाल अन्नपूर्णा कवर उर्वशी नेताम वीरेंद्र ध्रुव नरेंद्र साहू लीलाधर श्यामसुन्दर कवर किशोर गोढ़ उपस्थित रहे।