शिक्षा के साथ नैतिक ज्ञान व संस्कार की भी है आवश्यक-गोविन्द साहू
विभिन्न स्कूलों के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए जिपं सभापति
धमतरी.क्षेत्र के ग्राम बगदेही कोसमर्रा एवं गुजरा मे शाला प्रवेश उत्सव, पुस्तक वितरण एवं साइकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू शामिल हुए ।ग्राम बगदेही में शासकीय,प्राथमिक,माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल का संयुक्त रुप से व शास. हाई स्कूल गुजरा में प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व शिक्षकों ने स्कूल के सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया वहीं विद्यार्थियों को निशुल्क का पुस्तक,गणवेश वितरण किया गया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकल योजना के तहत पात्र कक्षा 9वी की बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा बच्चे 2 बाते जीवन में अपना ले रोज नित्य समय में स्कूल से आए एवं अनुशासन में रहें, शिक्षकों का सम्मान करें आज्ञाकारी छात्र बने एवं जो भी बातें सिखाये उसे अपनाएं।आज के समय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान व संस्कार की भी आवश्यक है। क्योंकि संस्कारवान व्यक्ति ही समाज एवं राष्ट्र की धार्मिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकता है। ग्राम बगदेही की शाला प्रवेशोत्सव मे प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख मधुकर सर एवं समस्त शिक्षक,गजेंद्र साहू जनपद सदस्य कुरूद,रामचंद्र साहू सरपंच,सहायक संचालक मिश्रा जी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी साहू जी,अनक राम साहू,लिपिका साहू, युवराज साहू,कलीराम साहू, उर्मिला साहू,घनश्याम साहू,अमृत दास साहू,प्रबंध समिति की सभी सदस्य पालक गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी छात्र उपस्थित रहे। ग्राम गुजरा मे प्रमुख रूप से शांति बाई ध्रुव सरपंच गुजरा, ए.पी.सोनवानी प्राचार्य,रोहित साहू व्याख्याता,गजेंद्र ध्रुव,संगीता सिन्हा, पूनम एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं पालक जन उपस्थित रहे।