Uncategorized
32 पौवा देशी मशाला शराब के साथ अवैध विक्रेता का कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी । सिटी कोतवाली द्वारा जालमपुर धमतरी में एक व्यक्ति जो अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी रामचंद्र चंदनिया पिता झंगलू चंदनिया 49 वर्ष जैत खंभ के पास जालमपुर के कब्जे से थैले के अंदर 32 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3,520 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली से सउनि.महेन्द्र साहू,प्रआर.हरीश साहू,आरक्षक भागवत खांडेकर,डायमंड यादव, मआर.प्रार्ची गुप्ता का योगदान रहा।