जिले के 6 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
लोकसभा निर्वाचन में 15 मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र और 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग तथा 5-5 युवा मतदान केन्द्र
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि जिले के 6 लाख 30 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 9 हजार 840 पुरूष, 3 लाख 20 हजार 953 महिला मतदाता तथा 9 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र हैं, इनमें लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 259, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद में 237 और विधानसभा धमतरी में 257 मतदान केन्द्र शामिल है।
इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 1-1 और प्रत्येक विधानसभा में 5-5 युवा प्रबंधित और आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी एवं सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।
तीनों विधानसभा में स्थापित किये गये 10-10 संगवारी मतदान केंद्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गांधी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। जिन मतदान केन्द्रों में संगवारी मतदान महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित के लिए चिन्हांकित किया गया है।
दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र
लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए 1-1 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 145 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कातलबोड़, विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 माध्यमिक शाला भवन भोथीपार और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 140 बालक प्राथमिक शाला भवन डोंगरडुला शामिल है।
युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 113 गट्टासिल्ली के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 114 गट्टासिल्ली के माध्यमिक शाला भवन, मतदान क्रमांक 143 बिलभदर के माध्यमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 144 मुकुंदपुर के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 177 सांकरा के प्राथमिक शाला भवन भैंसासांकरा शामिल है। इसी तरह विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 भैंसबोड़ के अतिरिक्त शाला भवन (उत्तर), मतदान केन्द्र क्रमांक 109 भेण्डरवानी के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 147 बानगर के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 कुरूद के स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल (दक्षिण), मतदान केन्द्र क्रमांक 174 कुरूद के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (पूर्व) को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। साथ ही विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 49 देमार के आदर्श प्राथमिक शाला स्थित अतिरिक्त कक्ष, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 आमदी के प्राथमिक शाला भवन (उत्तर), मतदान केन्द्र क्रमांक 61 पोटियाडीह के शासकीय माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 दोनर के नवीन प्राथमिक शाला भवन और मतदान केन्द्र क्रमांक 220 भटगांव के प्राथमिक शाला भवन शामिल है।
आदर्श मतदान केन्द्र
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 149 नगरी के शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्ष क्रमांक-3, मतदान केन्द्र क्रमांक 150 नगरी के प्राथमिक शाला चुरियारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 152 नगरी के शहीद अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 02, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 नगरी कृषि उपज मंडी और मतदान केन्द्र क्र्रमांक 155 नगरी के शासकीय माध्यमिक शाला जंगलपारा कक्ष क्रमांक 5 शामिल हैं। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 71 भखारा के बिसाहू सिंह गौर शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल (उत्तर), मतदान केन्द्र क्रमांक 128 बंजारी के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 137 राखी के नया भवन शासकीय प्राथमिक शाला, मतदान केन्द्र क्रमांक 142 मोंगरा के प्राथमिक शाला भवन (पश्चिम) मोंगरा और मतदान केन्द्र क्रमांक 184 कुहकुहा के प्राथमिक शाला भवन को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 आमदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 101 मुजगहन के प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 सोरिदभाठ के नवीन प्राथमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक 114 गोकुलपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी/हिन्दी) और मतदान केन्द्र क्रमांक 219 रूद्री के शासकीय हाईस्कूल भवन को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।