भारी भीड़ व उत्साह के साथ सिंध गरबा नाइट्स का हुआ समापन
सभी 300 से ज्यादा प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया
धमतरी सिंध गरबा नाइट के सातवा दिन समापन का था क्योंकि अष्टमी के दिन ही नौ कन्या को खिलाकर उसे विदा किया जाता है इसी तरह से अष्टमी के दिन ही माता की भक्ति में रम कर उसे खुशी-खुशी गरबा करती हैं सिंध गरबा नाइट में भारी भीड़ थी पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही थी महिलाएं लोग इतना ज्यादा ग्राउंड में आ चुकी थी आ चुकी थे दृश्य देखने के लायक था क्योंकि बंपर प्राइस का भी दिन था सभी 300 से ज्यादा प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया इसके साथ ही साथ गुजराती परिधान का 12 मेंबर को निकाला गया विशेष पुरस्कार भी 12 लोगों को मिल गया था विशेष पुरस्कार में बाजीमारा मीरा वरदायिनी रश्मी केशवानी कविता जिज्ञासी जागृति मूलवानी जयक ना गवानी स।सानवी वाधवानी सेजल रायगुरयानी सोनाली बजाज चाहत रेवलानी पलक रेवलानी रितिका रेवलानी पंखुड़ी कमरानी प्राचीवाधवानी आदि जिज्ञासी गगन पाहुजा ने जीता इसके बाद आता है गुजराती परिधान गुजराती परिधान में किड्स गर्ल्स में लिपिक भोजवानी ने किड्स बॉय में रौनक होतवानी बाय में यश वाधवानी गर्ल्स में मान्या मुंजवानी अदिति मुंजवानी श्रद्धा रामानी इशिका बोधवानी वंशिता बजाज और निकिता जसवानी ने और फीमेल में विधि चुकानी राखी सुंदरानी काव्य मनवाणी 40 प्लस में कोमल चावला और लक्ष्मी सुंदरानी ने बाजी मार इसके बाद आता है बंपर प्राइस जहां पर 14 पायल थे जिम एक कलर से क्वीन निकलना था और एक गुजराती परिधान की क्वीन निकला था कलर स्क्रीन निकली संगीता राजपूत और गुजराती परिधान की दो क्वीन निकली मैहर वाधवानी और पूजा रजवानी लेकिन इसके साथ ही साथ 11 लोगों को बंपर प्राइज दिया गया चांदी की पायल और ब्रेसलेट किड्स गर्ल्स में बाजी माही शामनानी किड्स बॉय ने देव राजपूत और बॉयज में भावेश बजाज इसी तरह से गर्ल्स में चार लोगों ने बाजी मारी वंशिका कारारा गीता जगमालानी सोनाली मूलवानी रिया अंदानी इसी तरह से फीमेल में मंजू होटवानी जेसिका रजवानी रिया जैसवानी 40 प्लस में रीता धामेजा बाजी को जीता इसे सफल बनाने के लिए सिंह शक्ति महिला संगठन की अध्यक्ष पार्वती वाधवानी सहित उसकी टीम महा संरक्षण प्रिया पंजवानी सचिव साक्षी वाधवानी दिशा कामरानी रिया सुनेटा मुस्कान वाधवानी संगीता वाधवानी जया चावला शारदा चावला सिमरन वाधवानी मोना वाधवानी सरला डोडवानी किरण ग्वालानी कुमकुम रेवलानी श्वेता नानकानी प्रीति पिंजनी अन्यया आसवानी रोमा राहूजा मुस्कान वाधवानी रिया सुनेटा पलक सुंदरानी सोनाचंदानी शारदा चावला के साथ होटल नानक शाह रोमी जीविका सावलानी सुनील कुमकुम रेवलानी राजगोल्डन बंटी वाधवानी राजा वाधवानी दिलीप सुंदरानी के साथ-साथ पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा ने सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया