आजादी के 76 वां वर्ष, 76 स्थानों पर वृक्षारोपण
धमतरी. एनएसयूआई जिले भर में चला रहा मुहिम, आजादी के 76 वे वर्ष, पर एनएसयूआई 76 स्थानों पर अमर शहीदों के नाम वृक्षारोपण कर उनके बलिदानों को यादगार बना रहा, एक वृक्ष शहीदों के याद में, वतन की हरियाली के लिए, अमन और खुशहाली के लिए, नारा देते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा की यह मुहिम जिले भर में 14 अगस्त से 22 अगस्त तक अलग – अलग 76 स्थानों में शहीदों के नाम वृक्षारोपण कर उन्हे भावपूर्ण नमन करते है और हम उनके इस अमर बलिदानी को एक नई सोच के साथ भारत माता की सुंदरता से ओत – प्रोत मान कर प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने का कार्य एनएसयूआई निरंतर कर प्रयास रत रहा और ठीक उसी प्रकार वृक्षारोपण कर एक वृहद सौंदर्य का दूर दृष्टिता के सोच के साथ यह मुहिम वर्तमान में जिले भर में शुरुवात किया गया है,और यही संकल्प लेकर आज शुभारंभ शासकीय स्कूल रुद्री परिसर, में और शासकीय महाविद्यालय, मगरलोड परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
बतौर अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना ,दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ,मंडी बोर्ड अध्यक्ष ओमकार साहू ,केशव साहू ,रोहित साहू ,उदितनारायण साहू मौजूद रहे.
शुभम साहू , ऋषभ यादव ,जय श्रीवास्तव ,लकी रजक ,थनेंद्र साहू ,अजय देवांगन ,सूरज सिन्हा ,तुषार चंद्राकर सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे …