राज्यपाल से ऑल इंडिया लीनेस क्लब की जानकी गुप्ता ने की सौजन्य भेंट
नव कलाकार देवांशू गुप्ता ने कृष्णा म्युरल आर्ट वर्क किया भेंट
धमतरी। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में ऑल इंडिया लीनेस क्लब की श्रीमती जानकी गुप्ता ने सौजन्य भेंट कर क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी ,एरिया ऑफिसर लता चौधरी द्वारा डिस्ट्रिक्ट सीएम वन संपदा द्वारा प्रकाशित डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी प्रदान किया गया , कृति फाइन आट्र्स के नव कलाकार देवांशू गुप्ता नेशनल अवॉर्डी ने कृष्णा म्युरल आर्ट वर्क भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता एवं गौरव गुप्ता सुरभि खादी ग्रामोद्योग ने स्वदेशी खादी वस्त्र ओढ़ाकर राज्यपाल का अभिनंदन किया। चार्टर मल्टीपल प्रेसिडेंट अंजू कटारे, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओस्तवाल, कैबिनेट सचिव रश्मि अग्रवाल ने राज्यपाल से भेंटवार्ता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । रोहित सिंग तिरंगा एवं रामू रोहरा ने ओम मंडली ,वसुधैव कुटुंबकम् द्वारा आयोजित कार्यक्रम 11अगस्त को एक साथ 1 लाख लोग भारत माता की शान में राष्ट्र गीत वंदे मातरम, राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गाया जाएगा जिसका वल्र्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है की जानकारी दी।