Uncategorized
स्व. तारा देवी नाहर की प्रथम पुण्य तिथि पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल में मरीजों व अटेंडर को निः शुल्क प्रदान किया गया भोजन
महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा रविवार को स्व. तारा देवी नाहर की प्रथम पुण्य तिथि के निमित महावीर भोजनालय धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल में मरीजों व अटेंडर को टिफिन भोजन ( महावीर प्रसादी )निः शुल्क प्रदान किया गया प्रारम्भ मे वीर प्रभु जी की प्रार्थना की गई इसमें सहयोग दाता मंगल चंद डॉक्टर पपेश नाहर धमतरी रहे । इस आयोजन मे अध्यक्ष ज्ञानचंद लूनावत उपाध्यक्ष सूर्या लुंकड सचिव नीलेश लुंकड सहसचिव दिलीप बड़जात्या वरिष्ठ सदस्य डॉ पपेश नाहर आयोजन संचालक मुकेश जैन धीरज नाहर रजनी नाहर दीपा लोढ़ा एवं सदस्य उपस्थित रहे l आयोजन पश्चात डॉ पपेश नाहर के निवास पर स्नेह भोज हुआ l