अनुसुईया का आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद के बीपीएड तृतीय सेंमेस्टर में अध्यनरत अनुसुईया का चयन आल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी साईकिलिंग महिला प्रतियोगिता हेतु हुआ हैं। अंतर महाविद्यालयीन साईकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष महाविद्यालय बेलभाठा अभनपुर में हुआ था। रायपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों से आये महिला खिलाडिय़ों के साथ प्रतिस्पर्धा में कुरूद महाविद्यालय के खिलाड़ी अनुसुईया ने सबसे कम समय में तेजी के साथ दूरी को पूरा किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में चयन के पश्चात आगामी जनवरी 2024 में खिलाड़ी अनुसुईया पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। महाविद्यालय आगमन पर खिलाड़ी अनुसुईया का सम्मान प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके राठौर एवं क्रीड़ा अधिकारी अमित टण्डन ने किया। उन्हें हरिराम साहू, चित्रमणी श्रीमाली, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एनके मेश्राम, एमएससाहू, डॉ. आरके पाण्डेय, सरस्वती घृतलहरे, बीआरदेवांगन, डॉ. ओमजी गुप्ता, डॉ. तरूण कुमार पटेल, , हित नारायण टण्डन, डॉ. फिरोज सोनवानी, राकेश सोनकर, शिबा वंजारी, कृपाराम साहू, पवन ताम्रकार रेणु पाटले, डॉ. विक्रम सिंह, लीना दिली, विजय कुमार, कौस्तुभ तिवारी, एचआर उईके, तेजराम सिन्हा, वायआरउईके, केआर डहरे, ढालू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, घनश्याम यादव, रवि कुमार साहू, किशोर साहू, डिगेश्वर बैस आदि ने बधाई दी।