सिर्री में मंडी बोर्ड मद से स्वीकृत शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम पंचायत सिर्री में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। गांव के पुराना स्कूलपारा में मंडी बोर्ड के मद से प्राप्त 16.49 लाख रुपए की राशि से शेड निर्माण कार्य होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारिणी चंद्राकर प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी थे। विशेष अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, उप सरपंच चंद्रहास श्रीवास, मंडी सदस्य विशाखा साहू, खिलेश साहू थे। तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि गांवों में धार्मिक, सार्वजनिक आदि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए मंडी बोर्ड से प्राप्त शेड निर्माण काफी कारगर साबित हुई है। इस अवसर पर तुलाराम साहू, लिनेंद्र देवांगन, संजीव साहू, नीलम साहू, विकास श्रीवास, भूपेंद्र साहू, कमलेश टंडन, मीलू देवांगन, गजेंद्र साहू, नारायण साहू, शत्रुहन देवांगन, नेकराम पटेल, पुनेश्वर पटेल, लालाराम साहू, आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही।