क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ खुशहाली पहली प्राथमिकता-अजय चन्द्राकर
ग्राम पंचायत फुसेरा में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम पंचायत फुसेरा में विधायक निधि से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक अजय चंद्राकर के मुख्य अतिथि में हुआ। साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, जनपद सदस्य डॉ लोकेश साहू ग्राम प्रमुख करण लाल बंजारे, ग्राम पटेल भुलऊराम साहू, सरपंच पूजा साहू, उपसरपंच तुलसीराम भीमो उपस्थित हुए। शीतला पारा रंगमंच निर्माण, वार्ड नंबर 7 चबूतरा निर्माण, भाटापारा तालाब निर्मला घाट निर्माण, ग्राम पंचायत बाउंड्रीवॉल निर्माण, हाई स्कूल परिसर रंगमंच निर्माण तथा कैलाश दुकान से नहर पर तक सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण हुआ। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खुशहाली हो मेरी पहली प्राथमिकता है।
विकास कार्यों में कभी कोई कमी नहीं होगी। इस अवसर पर शिक्षण संस्था में उत्कृष्ट कार्य एवं निरंतर नवाचार हेतु माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक रमाकांत साहू, हाई स्कूल के प्राचार्य डिकेश, प्राथमिक शाला के पूर्व प्रधान पाठक हेमंत कुमार का ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियों द्वारा सम्मान किया। कार्यक्रम में सरपंच त्रिलोचन साहू, अजय कश्यप, नरेंद्र ध्रुवंशी, जागेश्वर ध्रुव, सिद्धेश्वर सिन्हा, डॉक्टर धर्मवीर वर्मा, अविश वर्मा, संजीत साहू, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी राजेश साहू, केसरी साहू, प्रमिला साहू, सविता लहरे, साधना साहू, चमेली नेताम, पुष्पा साहू, सोमलता साहू, आदि उपस्थित थे।