तालाबो की सफाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान
सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि ने अनोखा प्रदर्शन कर अधिकारियों को चश्मा भेंट कर निष्पक्ष काम करने का दिया संदेश
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो ने पट्टा की मांग एवं वार्डवासियों ने तालाबो की गंदगी से परेशान होकर वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 9 सयुंक्त वार्डवासियो ने नगर पंचायत कुरूद सीएमओ को ज्ञापन सौपकर राहत दिलाने की मांग की। नगर के मुख्य तालाब जलसन, मरही डबरी, रामसागर जलकुंभी एवं गंदगी से पटा भरा है जिससे वार्डवासियों को निस्तारी करने में असुविधा हो रही है। वही वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 की महिलाओं ने बताया कि कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने आबादी पटटे देने का वादा चुनाव के समय किया था लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी अब तक अपना वादा पूरा नही किया जिसे याद दिलाते हुये पूरा करने की मांग की तथा चेतावनी देते हुए कहा कि वादा पूरा नहीं करने पर नगर के नागरिको द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। नगर पंचायत में तालाबंदी, एसडीएम कार्यालय घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष भानू चंद्राकर ने कहा कि तीन साल से लगातर शिकायत कर रहे तालाब जल कुम्भी से पट गया वहां का पानी निस्तारी करने लायक नहीं है। जिस पर नगर प्रशासन गंभीर नही है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने बताया कि नगर के तालाबो एवं सडक, नाली गंदगी से भरी हुई है और तालाब मे असहनीय बदबू से निस्तारी करने लायक नहीं है। नगर पंचायत कुरूद पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष द्वारा 100 दिन में नगर को नशामुक्त बनाने का वादा किया गया था लेकिन कुरूद नगर के वार्डो में अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा का जोरो से चल रहा है। सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ओर विधायक प्रतिनिधि ने अनोखा प्रदर्शन कर अधिकारियों को चश्मा भेंट किया और चश्मा लगाकर निष्पक्ष काम करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मालक राम साहू, भोजराज चंद्राकर, भारती बैस, भगवती यादव, गोपाल बैस, संजय चंद्राकर, किशोर यादव, भूपेंद्र सिन्हा, भारत ठाकुर, देव पटेल, सुनील चद्राकर, कविता चंद्राकर, तीजिया, अंजू, भावना, सुनीति, रूपा, कान्ति, अनुपमा, मोना, पूर्णिमा, उर्मिला, चमेली, राधा, सकून, परमेश्वरी आदि उपस्थित थे।