कुरुद के वंदेमातरम वार्ड में मुलभूत सुविधाओं का हुआ विस्तार
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर पंचायत कुरूद के विभिन्न वार्डो में भूमिपूजन के साथ ही वंदे मातरम वार्ड क्रमांक 15 में लोगो के सडक, बिजली, पानी जैसे मुलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की गई है। लगभग 1 लाख 53 हजार रूपये की लागत से देव कुमार साहू के घर से भगोली राम सिन्हा के घर तक व लोकेश भार्गव के घर से महेन्द्र साहू के घर तक 1 लाख 39 हजार रूपये तथा लेखराज साहू के घर से विरेन्द्र साहू के घर तक, 3 लाख 14 हजार रूपये लागत मूल्य का आर सी सी नाली निर्माण, व राजेश अग्रवाल के घर से हृदय भूषण कहार घर तक 2 लाख 74 हजार रूपये व रेशम जागडे के घर से एप्रोच रोड तक 4 लाख,11 हजार रूपये व संजय साहू के घर से पंकज नायडू के घर तक 4 लाख 79 हजार रूपये के लागत मूल्य के सीसी रोड निर्माण तथा आई एस एच डी पी कालोनी में 63 हजार रूपये लागत का रैम्प निर्माण कार्य का भूमिपूजन अध्यक्ष तपन चंद्राकर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड प्रमोद साहू,सभापति डुमेश साहू, सभापति रोशन जागडे चुम्मन दीवान पार्षद राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू वरिष्ठ नागरिक डी एल भार्गव, मनमोहन चंद्राकर के द्रारा किया गया। भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड पार्षद व सभापति मनीष साहू ने वार्ड वासियों को निर्माण कार्य के सुविधा विस्तार पर कहा कि वार्ड की मुलभूत समस्याओं का पूर्ण निराकरण किया जावेगा। भूमिपूजन के अवसर बसंत साहू, टुकेश साहू, सब इंजीनियर भोजराज सिन्हा, राजा चंद्राकर, नवीन चंद्राकर एवं वार्ड वासी तथा नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।