गायत्री प्रज्ञा पीठ मुजगहन में हुआ ध्वजारोहण
धमतरी। गणतंत्र दिवस पर गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा धूनादास मंदिर प्रांगण स्थित प्रज्ञा पीठ मुजगहन में उपस्थित परिजनों द्वारा बड़े उल्लास पूर्वक वातावरण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं पूरे शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल हुए। उपस्थित परिजनों ने संविधान में बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। अंत में सबको मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, इकाई प्रमुख राधेश्याम साहू, प्रज्ञा पीठ के अध्यक्ष भागवत सिन्हा, सचिव होमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष लाला राम साहू, सदस्य गण जनक नेताम, पूर्व सरपंच मुरली यादव,पुनवा राम साहू, धर्मेंद्र साहू, अघनू राम गजपाल माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी श्रीमती गोदावरी गजेन्द्र एवं स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाएं, रामायण लाल साहू, ईश्वर सेन, मुरली सिन्हा, होरी लाल, महिला मण्डल से बबीता सिन्हा,टेमेश्वरी साहू, राधिका साहू ,सविता साहू सहित बहुत बड़ी संख्या में परिजन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।