तीज पर्व मनाकर लौटने लगी तीजहारिनें, बसों में बढ़ी भीड़
धमतरी। तीज पर्व को छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ी परम्परा में तीज पर्व का विशेष महत्व है। शादी के पश्चात तीज उपवास रखने बेटियां अपनो मायके आती है। यह परम्परा आज भी पूरे उत्साह पूर्वक निभाई जाती है। इसलिए तीज पर्व के पहले बेटियां मायके पहुंची। उपवास के पश्चात पर्व मनाकर आज से तिजहारिनों का लौटना शुरु हो गया है। ऐसे में यात्री बसों में भीड़ बढ़ गई है।
बता दे कि धमतरी से रायपुर, जगदलपुर, सम्पूर्ण बस्तर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, भिलाई, बालोद, राजनांदगांव, नगरी, सिहावा, गरियाबंद आदि रुटो पर बसे चलती है। जिले से रोजाना लगभग 250 से 300 बसें गुजरती है। इनमें हजारों यात्री सफर करते है। लेकिन वर्तमान में तीज पर्व के कारण बसों में सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ ज्यादा है। कल और परसो भीड़ और ज्यादा रहेगी। महिलाओं को बसो में सीट आसानी से नहीं मिल रही है। विशेषकर छोटे-बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को भीड़ के चलते परेशानी हो रही है। तीज के पहले ही बाजार में रौनक बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा कपड़ा मनिहारी, सराफा, किराना दुकानों में ग्राहकी रही। वर्तमान में भी दुकानों में तीज पर्व के चलते व्यापार अच्छा हो रहा है।