Uncategorized

आदिवासी समाज के विधायक सम्मान समारोह में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व,स्थानीय भर्ती व पदोन्नति में आरक्षण सहित रखी गई कई मांगे कई

धमतरी छत्तीसगढ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ रायपुर छ.ग. द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय को विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा वाचन कर ज्ञापन को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 मई 2023 को दिए गए अंतिम राहत के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग को शासकीय सेवा में भर्ती, पदोन्नति एवं स्थानीय स्तर के भर्ती में आरक्षण रोस्टर का शत-प्रतिशत पालन करने। वर्तमान में केवल सीधी भर्ती में ही आरक्षण रोस्टर का पालन हो रहा है। जबकि पदोन्नति एवं स्थानीय भर्ती में भी आरक्षण रोस्टर का पालन राज्य सरकार के राजपत्र 29 नवंबर 2012 के अनुसार होना चाहिए। जिससे आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के बेरोजगार आदिवासी युवाओं को न्याय मिल सके। आदिवासियों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एफ आई आर, केविएट एवं बर्खास्तगी की कार्यवाही किया जावे। जिनके जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति से फर्जी घोषित हो चुके हैं।अनुसूचित जनजाति वर्ग के पालकों के लिए छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित आय सीमा की बाध्यता ढाई लाख की गई है। जिसके कारण बहुत सारे प्रतिभावान विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। आदिवासी समाज जन्म से ही आदिवासी होता है, इन्हें क्रीमीलेयर जैसे शब्दों में लाकर आय सीमा की बाध्यता में लाना नाइंसाफी है। इसलिए आदिवासी वर्ग के लिए आय सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जावे।आदिवासी समाज के बहुत सारे अधिकारी कर्मचारी बेवजह निलंबित है, जिनकी बहाली हो। कई स्थानों पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर कनिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापना कर दी गई है। जिससे आदिवासी समाज के अधिकारी कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है। आदिवासी वर्ग का अधिकारी कर्मचारी अपनी बात कहीं रख नहीं पाते हैं। ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की सूची मंगा कर इन अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित न्याय दिलाई जावे। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिले के सभी विभागों में तृतिय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर शत-प्रतिशत भर्ती स्थानीय वर्ग के योग्य बेरोजगारों से आवेदन मंगाकर किया जावे। इससे आदिवासी क्षेत्रों में जो तरह-तरह की घटनायें घट रही है, उस पर तत्काल रोक लगेगी। छ.ग. शासन के सभी माननीय मंत्रियों के पास अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी / कर्मचारी को कम से एक विशेष सहायक/निज सहायक एवं अन्य स्टाफ के पद पर रखा जावे, जिससे सरकार और आदिवासी बाहुल्य समाज के बीच निरंतर कम्युनिकेशन/संवाद बना रहे।वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आदिवासी समाज के पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टरों की संख्या बहुत ही कम है। छ.ग. में लोक सेवा आयोग के राज्य प्रशासनिक पद में 18 से 22 वर्ष कार्यानुभव रखने वाले सबसे ज्यादा है। उन्हें उनके योग्यता, क्षमता, कार्यानुभव के अनुकूल पदप्रतिष्ठा पर पदस्थ किया जावे। आदिवासी समाज के प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों को कम से कम 33 जिलों में से 11 जिलों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के पदों पर पदस्थ किया जावे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जनसंख्या 32% है। जनजातियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी।

सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, श्री रामविचार नेताम विधायक रामानुजगंज, श्री विक्रम देव उसेंडी विधायक अंतागढ़, श्री केदार कश्यप विधायक नारायणपुर, श्री कवासी लखमा विधायक कोंटा, श्री नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल, श्री जनकलाल ध्रुव विधायक बिंद्रानवागढ़, श्री चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा, श्री प्रणव कुमार मरपच्ची विधायक मरवाही, श्री भूलनसिंह मरावी विधायक प्रेम नगर, विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा, उद्धेश्वरी पैकरा विधायक सामरी, श्री आशाराम नेताम विधायक कांकेर, शकुंतला सिंह पोर्ते विधायक प्रतापपुर, श्री विनायक गोयल विधायक चित्रकूट को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजन में श्री पवन नेताम का बहुत ही महत्वपूर्ण विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री खामसिंह मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमती हिरासन उईके मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय सचिव दिवाकर पेंदाम महाराष्ट्र, प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा होमसिंह मांझी, जय गांधी प्रसाद गोंड गोरखपुर उत्तर प्रदेश, शिवशंकर गोंड प्रदेश अध्यक्ष छात्रखंड उत्तरप्रदेश समाज के आईएएस, आईपीएस,आईएफएस, श्री बीपीएस नेताम संरक्षक सर्व आदिवासी समाज, श्री भारत सिंह प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, श्री फूलसिंह नेताम कोषाध्यक्ष, श्री सोनउ राम नेताम, श्रीमती वेदवती मंडावी, श्रीमती गीतांजलि नेताम, श्रीमती कमला देवी नेताम,प्रांतीय पदाधिकारी गण प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, सदेसिंह कोमरे, शिवकुमार कंवर, महासचिव मोहनलाल कोमरे, सचिव जयसिंह राज,जयपाल सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव सहदेव कुमार ठाकुर, लवन सिंह कंवर, संदीप कुमार पैकरा डॉ. कैलाश मरकाम, जीवनलाल ध्रुव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. किरण नुरूटी, डॉ. सत्यभूवन सिंह नेताम, जे आर भगत, सुभाष भगत, श्रीमती आशा ध्रुव, मंगलू कश्यप, गजरू पोडियाम, सुरेंद्र कुमार भोई, जयश्री कुमार रोहित, डॉ.जगनू नेताम, कमलेश मंडावी, मनहरण चंद्रवंशी, भरत लाल मार्को, सोमेश्वर पात्र, जिलाध्यक्ष गण महासमुंद श्री एस.पी. ध्रुव,सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री अविनाश सिदार,जांजगीर चांपा श्री मनमोहन सिंह गोंड, सक्ती श्री विजय राज सिंह,रायगढ़ श्री एफ.एल. सिदार,जशपुर श्री मेघश्याम सिंह, सरगुजा श्री प्रदीप खलखो, बलरामपुर श्री राजेश्वर भगत,सूरजपुर श्री चंद्र विजय आर्मो, कोरिया श्री चंद्रिका पैकरा,मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर डॉ एस एस सिंह, गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री नारायण पैकरा, कोरबा श्री जी.एस. कवर, मुंगेली श्री अकत ध्रुव,कवर्धा श्री आसकरण धुर्वे, बेमेतरा श्री एच.आर. ध्रुव,खैरागढ़ छुईखदान गंडई श्री बहादुर सिंह खुसरो, दुर्ग श्री धनेश्वर सिंह धुर्वे,राजनांदगांव श्री लेखराम मात्रा,मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री अरविंद गोटे,बालोद श्री एच.एल. मानकर,कांकेर श्री रामप्रसाद नेताम, नारायणपुर श्री अशोक उसेंडी, कोंडागांव श्री मन्नाराम नेताम,बस्तर श्री डी एस नेताम, दंतेवाड़ा श्री मासा कुंजाम,सुकमा श्री कोमलदेव मरकाम ,बीजापुर श्री जगबंधु मांझी, बिलासपुर श्री आर.सी. ध्रुव,बलोदाबाजार श्री श्रीराम ध्रुव,गरियाबंद श्री भागसिंह ठाकुर, धमतरी श्री आर एल देव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण, सामाजिक मुखिया गण उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!