भाजयुमो के नवमतदाता सम्मेलन में पूर्व विधायक रंजना साहू सहित भाजपाई हुए शामिल
देश के विकास की गति युवाओं की भागीदारी से बढ़ेगी - रंजना साहू
नरेंद्र मोदी ने भारत की विकास यात्रा में युवाओं को काफी अवसर दिए – कवींद्र जैन
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देशभर के 5000 से अधिक स्थानों में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देश के नवमतदाताओं को संबोधित किया उसी कड़ी में धमतरी में भी भाजयुमो द्वारा हरदिहा साहू समाज में नवमतदाताओं का सम्मेलन कराया गया जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने अपनी उपस्थिति दी.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू रहीं,जहाँ उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री भारत के विकास की गौरव गाथा लिख रहे हैं जिसमें उनकी सबसे अग्रणी सेना युवाओं की है और उन्होंने यह तय किया है कि देश के विकास की गति युवाओं की भागीदारी से बढ़ेगी,स्किल इंडिया हो या स्टैंडअप इंडिया हो युवा अपने नए इनोवेशन से अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, हमारे देश के युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महती जिम्मेदारी निभा रहे हैं जब देश अपनी आजादी का अमृत काल मन रहा है उस समय पहले वोट करने वाले नावमतदाता देश के नवनिर्माण में सबसे महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे.
युवा मोर्चा के इस पहल को साधुवाद,वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन नेकहा नरेंद्र मोदी जी ने अपने कैबिनेट से लेकर राजनीति के हर मानकों में युवाओं को अनेक अवसर प्रदान किये हैं जिससे भारत की विकास यात्रा में युवाओं का भी अहम योगदान रहा है,आज यूथ अपने नई क्रिएटिविटी से देशवासियों के दिल जीत रहे हैं,कार्यक्रम को भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर,सह प्रभारी अनमोल तिवारी ने संबोधित किया तो वहीं संचालन भाजयुमो महामंत्री जय हिंदूजा ने किया तो आभार कार्यक्रम प्रभारी देवेश अग्रवाल ने किया।