अपना कोचिंग क्लास का खरतुली में हुआ शुभारम्भ,जनपद सदस्य रोशनी प्रकाश पवार रहे मौजूद
धमतरी. बच्चों की शिक्षा में उच्च गुणवत्ता एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये युवा स्टार सेवा समिति खरतुली संस्था के शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कक्षाओं व विभिन्न विषयों पर कोचिंग क्लास लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोचिंग क्लास की भर्ती हुई थी स्कोर की वजह से कमजोर बच्चे कोचिंग क्लास से वंचित हो रहे थे इस को ध्यान में रखते हुए स्टार उत्सव समिति द्वारा कोचिंग क्लास शुभारंभ किया गया.
जिसमें के अतिथि के रूप में विराजमान नितिन कुमार शर्मा (जिला युवा अधिकारी एनवायकेएस धमतरी), श्रीमती रोशनी प्रकाशपवार(जनपद पंचायत सदस्य), प्रकाश पवार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी,दिनेश सिन्हा(सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली), सुरेश सिन्हा (उपसरपंच), भारतलाल साहू(ग्राम विकास समिति अध्यक्ष), एल.के.साहू(फ्रीडम अकैडमी रुद्री), आकाशगिरी गोस्वामी(ऍनएसएस प्रभारी शिक्षक), भूपेंद्रदास मानिकपुरी(एमटीएस एनवायकेएस धमतरी), मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का वंदन कर किया गया फिर सभी अथितियो का स्वागत किया फिर नितिन कुमार शर्मा ने अपने वचनों के माध्यम विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया उसी बीच श्रीमती रोशनी प्रकाश पवार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के महत्व को बताया गया साथ ही समिति के इस कार्य की प्रशंसा किया गया। समिति के अध्यक्ष योगेश्वर सिन्हा ने कहा हमारे इस कोचिंग क्लास का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में उच्च गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों के पढ़ाई में नवाचार लाना एवं युवाओं को सजग बनाना। इस कार्यक्रम में सदस्यगण यशवंत सिन्हा, वेद प्रकाश साहू, झामेश्वर सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, यश नेताम, गुलशन,लीलेश, वेदप्रकाश सिन्हा,तब्बू पटेल,संकेत, सभी विद्यार्थी एवं समय ग्रामवासी उपस्थित थे।