जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने सीसी रोड निर्माण का किया भुमिपूजन
धमतरी विधानसभा के नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में सीसी रोड निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओमप्रकाश सेन जोन अध्यक्ष डाही ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में , सरपंच श्रीमति ओम भीमसेन साहू, गैंदलाल गंगबेर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आंगारा, गोपाल ध्रुव पूर्व सरपंच अंगारा, सत्यभामा साहू पूर्व सरपंच अंगारा, अभिमन्यु साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति अंगारा, शिव कुमार साहू उपाध्यक्ष ग्राम विकास समिति अंगारा , जनक राम साहू सोसायटी प्रबंधक डाही ,भागी निषाद शहर मछुआ कांग्रेस धमतरी, विजेन्द्र रामटेके उपाध्याक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी , पुष्पेन्द्र साहू उपसरपंच पूरी , चंद्रहास साहू कांग्रेस कार्यकर्ता पिपरछेड़ी, ललित यादव युवा नेता धमतरी , सुरेन्द्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव का किसान का बेटा मुख्यमंत्री है जो हमेशा किसानों मजदूरों के हित के बारे में सोचते हैं। किसानों मजदूरों की आर्थिक दशा को मजबूत करने के कार्य में लगे हैं। श्री चन्द्राकर ने योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की। राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है और हमें सभी अंतिम व्यक्ति तक शासन की इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। डाही जोन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश सेन ने कहा की सर्वप्रथम नीशू चन्द्राकर जी को धन्यवाद जो कि नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में सीसी रोड दिए और आज इसका भूमिपूजन है और हम सब समिल्लित हुऐ सीसी रोड के निर्माण से ग्राम वासियों को आवागमन में सहूलियत होने के साथ साथ अंगारा पंचायत विकास की ओर अग्रसर होगी. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा निरंतर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान उपसरपंच भेवेन्द्र साहू , सचिव घनश्याम साहू , पंचगण दिनेश निर्मलकर, गोरखनाथ यादव, सैनदास निर्मलकर, धनेश्वरी साहू, रंभा साहू ,जागेश्वरी साहू, संतोषी ध्रुव, कुमारी ध्रुव , हेमलता साहू, व बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमनाथ साहू , मंसाराम साहू ,मनमोहन गंगबेर , बहर यादव , देवशरण साहू ,कोमल साहू ,नरेश साहू बिसाहू राम साहू ,समारूराम साहू आनंदराम ध्रुव, योगेश साहू, अजय साहू, खुमान साहू ,खूबलाल यादव, जागेश्वर साहू ,लीला राम साहू गौठान समिति अध्यक्ष, कमलेश ध्रुव , गौकरण साहू, शत्रुहन साहू , निरंजन ध्रुव, वीरेंद्र रजक ,लोकेश्वर साहू ,झुमुक लाल साहू , सरजू राम ध्रुव , हींछलू राम ध्रुव व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।